नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली और राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि पिछले कुछ दिनों से एयर क्वॉलिटी इंडेक्स खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। इसकी वजह से लोगों की सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन हो रही है। हवा धीमी चलने के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। पिछले 24 घंटों से हालांकि हवा चलने से इस में थोड़ी राहत मिलती दिख रही है, लेकिन असली राहत दिवाली के बाद आने की संभावना है। दिल्ली में गुरुवार सुबह प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना रहा। राजधानी का पीएम 2.5 लेवल 385 दर्ज किया गया। नोएडा का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा और पीएम 2.5 का स्तर 387 के खतरनाक स्तर पर था। गुरुग्राम में हालांकि यह 297 के आसपास दर्ज किया गया। रोज की तरह दिल्ली में आज सुबह भी जबर्दस्त धुंध नजर आई। इससे कई जगह विजिबिलिटी घटकर काफी कम रह गई। आखिर दिल्ली एनसीआर को इस घुटन और धुंध से राहत कब मिलेगी, इस पर अच्छी खबर दिवाली के बाद आ सकती है।
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत के लंबे समय से मौसम शुष्क है। अब एक प्रभावी वेस्टर्न डिस्टरबेंस कैस्पियन सागर से उठने के बाद ईरान और अफगानिस्तान को पार करते हुए उत्तरी पाकिस्तान के करीब पहुंचने वाला है। इस सिस्टम के 12 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के पास आने की उम्मीद है। यह 12 से 16 नवंबर तक दिल्ली समेत उत्तर भारत के पहाड़ों को प्रभावित करेगा। दिल्ली-एनसीआर में भी इसकी वजह से 15 और 16 नवंबर को हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर समेत यह वेस्टर्न डिस्टरबेंस पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर भी असर डालेगा। राजधानी में इसकी वजह से 15 और 16 नवंबर को गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है। इसके बाद राजधानी में दिन में ठिठुरन बढ़ जाएगी। अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। स्काईमेट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इससे सटे शहरों गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद में 15 और 16 नवंबर को कुछ स्थानों पर हल्की और कहीं पर मध्यम बारिश की संभावना है। उम्मीद कर सकते हैं कि बारिश से दिल्ली-एनसीआर में भयानक हो गया प्रदूषण कुछ कम होगा।













