पटन । बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान की नेतृत्व वाली लोकजन शक्ति पार्टी (लोजपा) की सियासी चाल ने नीतीश का पार्टी जदयू को पस्त कर दिया। लिहाजा, नीतीश सीएम बनने से संकोच कर रहे हैं ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की असमंजस से वाकिफ हो गए हैं, इसीलिए उन्होंने दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय से स्थिति स्पष्ट कर दी। उन्होंने कहा कि बिहार आगे भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही आगे बढ़ेगा। सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार एलजेपी मुखिया चिराग पासवान की चुनावी चाल से इतने आहत हैं कि वो फिर से मुख्यमंत्री पद का शपथ लेने से संकोच कर रहे हैं। एक अंग्रेजी अखबार ने बीजेपी के एक नेता के हवाले से कहा है कि नीतीश कुमार अपनी पार्टी जेडीयू के निराशाजनक प्रदर्शन से भौचक्के हैं और वो सीएम की कुर्सी फिर से संभालना नहीं चाहते। बीजेपी नेता ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर अखबार से कहा, ‘वो (नीतीश) इस बात से काफी परेशान हैं कि चिराग ने जेडीयू के कम-से-कम 25 से 30 कैंडिडेट की जीत की उम्मीद पर पानी फेर दिया। हमने उनसे कहा कि वो सीएम बने रहें, भले ही बीजेपी गठबंधन की बड़ी पार्टनर के तौर पर उभरी है।’
243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में एनडीए को 125 सीटें जबकि महागठबंधन को 110 सीटें मिली हैं। बीजेपी 74 सीटों के साथ एनडीए घटक दलों में टॉप पर है जबकि जेडीयू को 43 सीटों पर सिमट गया है। वहीं, आरजेडी के हिस्से 75 सीटें आई हैं और वह बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस पार्टी को 19 सीटें और वामपंथी दलों को 16 सीटें मिली हैं। 2005 के विधानसभा चुनाव से अब तक जेडीयू का यह सबसे खराब प्रदर्शन है।
नीतीश ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘जनता मालिक है।’ जेडीयू के एक वरिष्ठ नेता ने अखबार से कहा कि उनकी पार्टी के अंदर आम भावना है कि बीजेपी ने चिराग पासवान को रोकने के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान बीजेपी और जेडीयू के कार्यकर्ताओं के बीच भी सामंजस्य की कमी थी। बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष डॉ। संजय जयसवाल, उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार शाम नीतीश कुमार से मुलाकात की। इसे एक शिष्टाचार भेंट बताया गया लेकिन कई जेडीयू नेता इसे बीजेपी की दिलेरी के रूप में देख रहे हैं। उनका मानना है कि बीजेपी नेता मायूस नीतीश का मनोबल बढ़ाने के लिए आए थे।

Previous article(नई दिल्ली) दिल्ली की हवा के खराब स्तर में मिल सकती हैं कुछ पड़ोसी मुल्क से कुछ राहत नई दिल्ली (ईएमएस)। देश की राजधानी दिल्ली और राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि पिछले कुछ दिनों से एयर क्वॉलिटी इंडेक्स खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। इसकी वजह से लोगों की सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन हो रही है। हवा धीमी चलने के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। पिछले 24 घंटों से हालांकि हवा चलने से इस में थोड़ी राहत मिलती दिख रही है, लेकिन असली राहत दिवाली के बाद आने की संभावना है। दिल्ली में गुरुवार सुबह प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना रहा। राजधानी का पीएम 2.5 लेवल 385 दर्ज किया गया। नोएडा का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा और पीएम 2.5 का स्तर 387 के खतरनाक स्तर पर था। गुरुग्राम में हालांकि यह 297 के आसपास दर्ज किया गया। रोज की तरह दिल्ली में आज सुबह भी जबर्दस्त धुंध नजर आई। इससे कई जगह विजिबिलिटी घटकर काफी कम रह गई। आखिर दिल्ली एनसीआर को इस घुटन और धुंध से राहत कब मिलेगी, इस पर अच्छी खबर दिवाली के बाद आ सकती है। दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत के लंबे समय से मौसम शुष्क है। अब एक प्रभावी वेस्टर्न डिस्टरबेंस कैस्पियन सागर से उठने के बाद ईरान और अफगानिस्तान को पार करते हुए उत्तरी पाकिस्तान के करीब पहुंचने वाला है। इस सिस्टम के 12 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के पास आने की उम्मीद है। यह 12 से 16 नवंबर तक दिल्ली समेत उत्तर भारत के पहाड़ों को प्रभावित करेगा। दिल्ली-एनसीआर में भी इसकी वजह से 15 और 16 नवंबर को हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर समेत यह वेस्टर्न डिस्टरबेंस पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर भी असर डालेगा। राजधानी में इसकी वजह से 15 और 16 नवंबर को गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है। इसके बाद राजधानी में दिन में ठिठुरन बढ़ जाएगी। अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। स्काईमेट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इससे सटे शहरों गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद में 15 और 16 नवंबर को कुछ स्थानों पर हल्की और कहीं पर मध्यम बारिश की संभावना है। उम्मीद कर सकते हैं कि बारिश से दिल्ली-एनसीआर में भयानक हो गया प्रदूषण कुछ कम होगा।
Next articleएलएसी पर जल्द खत्म होंगे भारत-चीन के बीच जारी गतिरोध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here