नई दिल्ली । ट्विटर ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का ट्विटर अकाउंट असावधानीवश हुई भूल के कारण अस्थाई रूप से बंद किया गया था। ट्विटर के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने अपने बयान में बताया कि अकाउंट अब सुचारू ढंग से चल रहा है।
ट्विटर ने एक कॉपीराइट धारक की रिपार्ट पर गुरुवार को शाह के ट्विटर अकाउंट की डिस्प्ले पिक्चर हटा दी थी जिसके बाद शाह की तस्वीर पर क्लिक करने पर एक खाली पेज नजर आ रहा था, जिसमें संदेश लिखा था ‘मीडिया नॉट डिस्प्लेड’। ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा, असावधानीवश हुई भूल की वजह से हमने अपनी वैश्विक कॉपीराइट नीतियों के तहत इस खाते को अस्थाई रूप से बंद कर दिया था। तत्काल फैसले को वापस ले लिया गया और अब अकाउंट पूरी तरह से चालू है।
ट्विटर पर शाह के 2.36 करोड़ फॉलोअर हैं। यह मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब सरकार ने लेह को केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख की बजाय जम्मू कश्मीर का हिस्सा दर्शाने के लिए ट्विटर को नोटिस जारी किया है। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार ट्विटर को पांच कार्यदिवस में इस बारे में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है कि गलत मानचित्र दर्शाकर भारत की क्षेत्रीय अखंडता का अपमान करने के लिए इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तथा उसके प्रतिनिधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं करनी चाहिए।

Previous articleप्राकृतिक आपदा की मार झेलने वाले छह राज्यों को केंद्र ने दी 4,382 करोड़ की सहायता
Next articleडीपीसीसी ने दिल्ली में प्रदूषण फैला रही दो इकाइयों को सील किया, 15 को दिया बंद करने का आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here