श्रीनगर। पाक सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के कमलकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारी गोलीबारी की। गोलीबारी में एक नागरिक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। सैन्य प्रवक्ता कर्नल राजेश कालरा ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने मोर्टार दागे और अन्य हथियारों से गोलाबारी की। कर्नल राजेश कालरा ने बताया कि घायल नागरिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारियों ने कहा उरी के कमलकोट सेक्टर के अलावा दो अन्य स्थानों से भी संघर्ष विराम के उल्लंघन की सूचना है। बांदीपोरा जिले के गुरेज़ सेक्टर में इज़मर्ग और कुपवाड़ा जिले में केरन सेक्टर शामिल हैं। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह भी बताया कि सेना ने घुसपैठ की एक कोशिश को विफल कर दिया। केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास संघर्ष विराम का उल्लंघन कर घुसपैठ के लिए मदद की जा रही थी। श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों पर सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधियां देखीं। जिसके बाद सैनिकों ने घुसपैठ के प्रयास को नाकाम कर दिया।
कर्नल कालिया ने बताया कि उन्होंने मोर्टार और अन्य हथियारों से गोले दागे। इसका उचित जवाब दिया गया। एक सप्ताह के भीतर यह घुसपैठ की दूसरी कोशिश थी। इससे पहले 7- 8 नवंबर की मध्यरात्रि माछिल सेक्टर में घुसपैठ का असफल प्रयास किया गया था जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए थे उस अभियान में सेना के एक कैप्टन और बीएसएफ के एक जवान सहित तीन सैनिक शहीद हो गए थे। प्रवक्ता ने कहा कि भारत की सेना पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के सभी प्रयासों को नाकाम बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Previous articleशीर्ष कोर्ट की कथित अवमानना मामले में कमीडियन कुणाल कामरा बोले- न माफी मांगूंगा, न वकील करूंगा
Next articleनीतीश को नेता चुनने के लिए नवनिर्वाचित एनडीए विधायक 15 नवम्बर को करेंगे बैठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here