नई दिल्ली । 4 दिनों से 5 लाख से कम सक्रिय मामलों का सिलसिला जारी है। भारत में अभी तक एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 4,80,719 हो गई है। कुल पॉजिटिव मामलों में सक्रिय मामलों की हिस्सेदारी घटकर 5.48 फीसदी हो गई है। हर दिन नए मामलों से नए आने वाले मामलों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों के दौरान जहां 44,684 नए मामले सामने आए थे वहीं 47,992 रोगी ठीक भी हुए हैं।
राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश सरकारों द्वारा कोविड 19 के प्रभावी रोकथाम उपायों को अपनाने की वजह नए मामलों की संख्या घट रही है और लगातार ढलान की तरफ जारी है। पिछले पांच हफ्तों में औसतन प्रतिदिन के नए मामले घट रहे हैं। इस प्रवृत्ति की वजह से आज रिकवरी दर 93% के पार चले गई है। संचयी राष्ट्रीय आंकड़ा 93.05% हो गया है। कुल ठीक होने वाले मामले 81,63,572 हैं। ठीक होने वाले मामलों और सक्रिय मामलों के बीच की खाई लगातार बढ़ रही है, जो वर्तमान में 76,82,853 है।
रिकवर होने वाले मामलों में 75.38% का योगदान दस राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों का है। कोविड से 6,498 लोगों के ठीक होने के साथ, दिल्ली ने पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक रिकवरी दर हासिल की है। इसके बाद केरल में 6,201 मरीज ठीक हुए हैं जबकि महाराष्ट्र में4,543 नए रोगी ठीक हुए हैं। 10 राज्यों / केंद्र शासित राज्यों ने नए मामलों में 76.38% का योगदान दिया है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 7,802 मामले दर्ज किए हैं। केरल में 5,804 नए मामले दर्ज किए, जबकि महाराष्ट्र कल 4,132 नए मामलों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। पिछले 24 घंटों में कुल 520 रोगियों की मौत हुई है। इनमें से 79.23 फीसदी दस राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों से हैं। 24.4% नई मौतें महाराष्ट्र से हुई हैं, जहां 127 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली और पश्चिम बंगाल क्रमशः 91 और 51 नए रोगियों की मौत हुई है।

Previous articleचेन्नई ने विद्युत लाइनों के लिए स्वदेशी आपातकालीन रिट्रीवल सिस्टम विकसित किया
Next articleएनआईए के मानद विश्वविद्यालय बनने से होंगे बेहतर शोध कार्य: सीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here