पटना । बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के परिणाम सामने आने के बाद सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसी को लेकर आज पटना में मुख्यमंत्री आवास पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की अहम बैठक होने वाली है। बैठक को लेकर हलचल तेज हो गई है। भाजपा पार्टी ऑफिस से भाजपा के विधायक अब मुख्यमंत्री आवास की ओर सेे जाने लगे हैं। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सीएम आवास पहुंच गए हैं। मीटिंग में बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल युनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को एनडीए का नेता चुना जा सकता है। इधर चर्चाओं के मुताबिक बिहार में एक बार फिर नीतीश के जोड़ीदार उपमुख्यमंत्री के रूप में भाजपा की ओर से सुशील मोदी हो सकते हैं। इससे पहले उन्हें केंद्र में भूमिका दिए जाने की चर्चा हो रही थी। 17वीं बिहार विधानसभा को लेकर सरकार के गठन को लेकर एनडीए की कवायद जारी है। एनडीए के घटक दलों की अलग-अलग बैठकों का दौर जारी है। इस बीच जदयू के विधायक मंडल की बैठक के बाद नीतीश कुमार को विधायक मंडल के नेता के तौर पर चुन लिया गया है। उधर एनडीए की होने वाली अहम मीटिंग को लेकर भाजपा, हम और वीआईपी के नेता पहुंचने लगे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी अहम बैठक में पहुंच चुके हैं। 17वें विधानसभा में एनडीए और खासकर भाजपा की ओर से कौन होगा उपमुख्यमंत्री । इस पर संशय बरकरार है। हालांकि उपमुख्यमंत्री के पद के लिए भाजपा की ओर से प्रेम कुमार और सुशील मोदी के नामों की भी चर्चा है। हालांकि एक सवाल के जवाब में भाजपा नेता प्रेम कुमार ने कहा कि वो उपमुख्यमंत्री पद की दावेदारी छोड़ दी है। कहा कहा कि उनके लिए पार्टी अहम है। भाजपा विधायक दल की बैठक होने के बाद पार्टी ने रक्षा मंत्री और पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को अधिकृत कर दिया है। हालांकि उपमुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंश बरकरार है। इससे पहले आपको बता दें कि होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक में देरी होने की वजह से न राजनाथ सिंह शामिल हो सके और न ही देवेंद्र फडणवीस। बैठक के बाद सभी भाजपा नवनिर्वाचित एनडीए की होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ गए। रक्षा मंत्री और पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस बैठक शामिल होंगे। विधायकों का सीएम आवास पर आने का सिलसिला जारी है। बिहार विधानसभा चुनाव के नवनिर्वाचित भाजपा सदस्य आज होने वाली पार्टी बैठक के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचने लगे हैं। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह केंद्र की ओर से पयर्वेक्षक के तौर पर मौजूद रहेंगे। बिहार चुनाव 2020 एनडीए को मिले 125 सीटों में बीजेपी ने 110 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे उसे 74 सीटें हासिल हुईं हैं। सभी नवनिर्वाचित विधायक मीटिग में पहुंच गए हैं।

Previous articleएनआईए के मानद विश्वविद्यालय बनने से होंगे बेहतर शोध कार्य: सीएम
Next article16 नवंबर 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here