मुंबई । बॉलीवुड की आसाधारण अभिनेत्री तापसी पन्नू इस समय अपनी फिल्म रश्मि रॉकेट के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं। डाइटिंग करने के बाद एक्ट्रेस अपने वर्कआउट पर भी काफी जोर दे रही हैं। वे खुद को एक एथलीट के रोल में ढालने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही हैं। इस समय सोशल मीडिया पर तापसी की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। फोटो को देख ये साफ समझा जा सकता है कि तापसी ने अपना गोल पूरा कर लिया है। अब वे रश्मि रॉकेट लिए एकदम तैयार दिख रही हैं। तापसी ने इंस्टाग्राम पर रश्मि रॉकेट के सेट से एक बीटीएस फोटो शेयर की है। फोटो में तापसी भागने के लिए एकदम तैयार दिख रही हैं। रनिंग पोजीशन में खड़ी तापसी काफी फिट नजर आ रही हैं। उनकी डाइटिंग और वर्कआउट का असर उनके शरीर पर साफ दिख रहा है। खुद तापसी भी अपनी इस सफलता से खासा खुश हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए तापसी लिखती हैं- ये तो बस एक है, अभी तो काफी आनी बाकी हैं। तापसी का ये कैप्शन बता रहा है कि रश्मि रॉकेट में एक्ट्रेस को काफी भागना पड़ेगा। बतौर एक एथलीट उन्हें लगातार फिल्म में फर्राटेदार स्पीड दिखानी पड़ेगी।
वैसे मालूम हो कि रश्मि रॉकेट की तैयारी तापसी अभी से नहीं बल्कि पिछले एक साल से कर रही हैं। खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अगर देश में लॉकडाउन नहीं लगता तो वे खुद को मार्च महीने में ही फिल्म के रोल के मुताबिक फिट कर लेती। लेकिन लॉकडाउन की वजह से सबकुछ काफी लेट हो गया। अब तापसी ने फिर दो महीने लगातार वर्कआउट और डाइटिंग कर खुद को फिट बना लिया है। अब वे जल्द से जल्द रश्मि रॉकेट की शूटिंग खत्म करने पर फोकस करेंगी। वर्क फ्रंट पर बात करें तो तापसी हंसीना दिलरुबा, शाबाश मिट्ठू और लूप लपेटा में भी नजर आने वाली हैं। आने वाले साल में तापसी की कई बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। ऐसे में उनका लगातार सुर्खियों में बने रहना तय माना जा रहा है।

Previous article उद्योग संगठन बीआईएफ ने ब्रॉडबैंड की परिभाषा बदलने की मांग की, स्पीड दो एमबीपीएस तक बढ़ाई जाए
Next article17 नवंबर 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here