भोपाल । प्रदेश के इंदौर शहर में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर आश्रम बनाने के आरोपी कम्प्यूटर बाबा एक हिस्ट्रीशीटर की लग्जरी गाडी से सफर करते थे। इस हिस्ट्रीशीटर पर करीब 19-20 मामले दर्ज है। इंदौर जम्बूड़ी हप्सी में शासकीय जमीन पर कब्जा कर बनाया गया कम्प्यूटर बाबा का आश्रम तोड़ने के बाद अब इदरीस नगर में बाबा के हिस्ट्रीशीटर सहयोगी का अवैध निर्माण तोड़ा जा रहा है। बाबा द्वारा कब्जाई गई जिस जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी वहां पर एक लग्जरी इनोवा गाड़ी भी बरामद हुई थी। छानबीन करने पर यह बात निकलकर आई है कि यह गाड़ी हिस्ट्रीशीटर तोमर के नाम से रजिस्टर्ड है। जिसका उपयोग कम्प्यूटर बाबा द्वारा किया जाता था। पुलिस के मुताबिक तोमर पर लगभग 19-20 मामले दर्ज हैं। प्रशासन, पुलिस और नगर निगम का दल मंगलवार सुबह मूसाखेड़ी के इदरीस नगर पहुंचा और तोमर का अवैध निर्माण तोड़े जाने की कार्रवाई शुरू की। धर्म के नाम पर बाबा के पास इसी तरह के सहयोगियों का जमावड़ा रहता था। दोनों एक-दूसरे को सहयोग करके अपना धंधा चलाते थे। आपराधिक तत्वों को बाबा का संरक्षण प्राप्त था। बाबा के राजनीतिक रसूख के कारण प्रशासन और पुलिस भी उनके सहयोगी और आपराधिक लोगों पर कार्रवाई नहीं कर पा रहे थे, लेकिन बाबा के ही जेल जाने के बाद अब समर्थकों पर भी कार्रवाई शुरू हो गई है।तोमर के विरुद्ध थाना संयोगितागंज पर मारपीट, गाली-गलौज, बलवा करना, जान से मारने की धमकी देना,तोड़फोड़ करना, बिजली चोरी, शासकीय कर्मचारी पर हमला, धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार करना, अवैध कब्जा करना, शराब रखना आदि मामले दर्ज हैं।

Previous articleकल से बढ़ेगा मप्र में सर्द हवाओं का दखल रात के तापमान में गिरावट का सिलसिला होगा शुरू
Next articleअब ओटीपी दिखाने के बाद मिलेगा गैस सिलिंडर एक दिसंबर से लागू होगी नई व्यवस्था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here