भोपाल । राजधानरी के करीब सीहोर ‎जिले में मंगलवार की सुबह जिला सहकारी मर्यादित बैंक शाखा मंडी के दूसरे फ्लोर में भीषण आग लग गई। आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। तीन दमकलों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग काबू में आई तब तक बैंक के कुछ दस्तावेज, कम्प्यूटर सहित फर्नीचर खाक हो गया। इससे करीब 60 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही मंडी टीआई बल के साथ मौके पर पहुंचे और रास्ता बंद कराया। बैंक के डायरेक्टर शशांक सक्सेना का कहना है कि मुख्य रिकार्ड रूम तक आग नहीं पहुंची, जिससे मूल रिकार्ड सुरक्षित है। बैंक के डायरेक्टर शशांक सक्सेना ने बताया कि दीपक आर्य के भवन में लंबे समय से जिला सहकारी मर्यादित बैंक संचालित किया जा रहा है। यहां करीब 18 कर्मचारी काम करते है। दो साल पहले ही दूसरे माले पर करीब 4 हजार वर्ग फीट में बैंक संचालित किया जा रहा है। यहां लगी आग से करीब 15 लाख का फर्नीचर, 10 कम्प्यूटर सहित जो रोज के काम के दस्तावेज थे वह आग की चपेट में आए है। साथ ही आग से पूरा भवन जर्जर हो गया है, वहीं यहां लगे कांच फूट गए है, जिससे करीब 60 से 70 लाख रुपये का नुकसान हुआ। इस बैंक में 11 सोसायटी के 20 हजार खाता धारक हैं, जिनका पूरा रिकार्ड सुरक्षित है।मंडी टीआई मनोज मिश्रा ने बताया कि सुबह सात बजे के करीब मंडी रेस्ट हाउस के सामने जिला सहकारी मर्यादित बैंक शाखा मंडी में आग लगने की 100 डायल पर सूचना मिली थी, जिसके तत्काल बाद मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचा तो देखा कि बैंक के दूसरे फ्लोर पर भीषण आग की लपटे उठ रही थी, वहीं बैंक में लगे कांच आग से फूट रहे थे, जिसको लेकर करीब दो घंट मार्ग को बंद कराया गया। इसके बाद तीन दमकलों को बुलाया गया, जिन्होंने दो घंटे में आग पर काबू कर लिया, लेकिन यहां रखा रिकार्ड, कम्प्यूटर और फर्नीचर खाक हो गया।

Previous articleदेश में 25 साल में 75 करोड़ के पार पहुंचे इंटरनेट कनेक्शन, मोदी सरकार के समय दोगुना हुई संख्या
Next article आईआईटी दिल्ली की दिव्या को सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र के लिए प्रथम पुरस्कार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here