नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा के अनुसार कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास अपने का साबित करने का अच्छा अवसर है। मैकग्रा के अनुसार विराट की अनुपस्थिति में रोहित ही उनकी जगह भर सकते हैं। मैकग्रा ने कहा, ”विराट के टीम में नहीं होने से सीरीज के परिणाम पर भी प्रभाव पड़ेगा।” उन्होंने कहा कि कोहली के स्वदेश लौटने के बाद टीम इंडिया को अपने खेल का स्तर ऊपर उठाना होगा। उन्होंने कहा, ”बचे हुए तीन टेस्ट मैचों में स्टार खिलाड़ियों के लिए अवसर होगा कि वे अपनी योग्यता दिखा सकें। ” मैकग्रा के अनुसार रोहित टिम पेन की टीम का अच्छी तरह से सामना कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ”रोहित बेहतरीन बल्लेबाज हैं, पर आप जीत के लिए केवल एक खिलाड़ी पर ही निर्भर नहीं रह सकते। आपके पास अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल जैसी बल्लेबाजी लाइन अप है। विराट के जाने के बाद इनके पास यह अवसर होगा कि वे अपना प्रभाव दिखा सकें।’

Previous articleमोदी की बिडेन से बात
Next article पूर्व दिग्गज फुटबॉलर मैस्केरानो ने खेल को अलविदा कहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here