लुसाने । ऑस्ट्रेलियाई तैराक शायना जैक पर डोपिंग मामले के कारण दो साल का प्रतिबंध लग गया है पर वह टोक्यों ओलंपिक खेल पायेंगी क्योंकि यह ओलंपिक से पहले समाप्त हो जाएगा। खेल पंचाट यानि सीएएस (कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फोर स्पोर्ट्स) ने कहा कि शायना ने जानबूझकर प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन नहीं किया था और उन्होंने साबित किया कि जानबूझकर डोपिंग-रोधी नियम का उल्लंघन नहीं किया था। शायना ने डोपिंग के आरोपों को नाकारते हुए कहा कि पॉजिटिव परीक्षण दूषित पदार्थ के कारण हुआ। शायना को 2019 विश्व चैंपियनशिप से पहले एनाबॉलिक (स्टेरॉयड) पदार्थ के लिए इस्तेमाल का दोषी पाया गया था। ऑस्ट्रेलियाई खेल पंचाट ने उनके खिलाफ चार साल के प्रतिबंध की सिफारिश की थी। शायना इस फैसले के खिलाफ सीएएस में चुनौती दे सकती है। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी के पास भी उनके खिलाफ अधिक समय तक प्रतिबंध लगाने की अपील करने का विकल्प है। इस फैसले के बाद 22 साल की यह तैराक 11 जुलाई 2021 तक किसी प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकती है। वहीं टोक्यो ओलंपिक इसके दो सप्ताह बाद शुरू होगा। विश्व चैम्पियनशिप (2017) में चार पदक अपने नाम करने वाली इस तैराक को जून 2019 में प्रतियोगिता के बाहर जांच में प्रतिबंधित पदार्थ के इस्तेमाल का दोषी पाया गया था।

Previous article श्रीलंकाई प्रीमियर लीग में खेलेंगे मुनाफ
Next articleमास्टर्स समिति में शामिल परगट , मीर रंजन और गुरबख्श

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here