सेंसेक्स 43,939 और निफ्टी 12,875 के स्तर पर
मुंबई (ईएमएस)। वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले नकारात्मक संकेतों के बीच एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों के टूटने के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 200 अंकों से अधिक गिर गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 240.96 अंक की गिरावट के साथ 43,939.09 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 62.80 अंक या 0.49 प्रतिशत घटकर 12,875.45 पर आ गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की गिरावट पावरग्रिड में हुई। इसके अलावा एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स और भारती एयरटेल भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर बजाज फिनसर्व, एलएंडटी, टाटा स्टील और बजाज फाइनेंस में तेजी हुई। पिछले सत्र में बीएसई सेंसेक्स 227.34 अंक बढ़कर 44,180.05 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 64.05 अंक की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर 12,938.25 पर बंद हुआ।

Previous articleडॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे टूटा
Next article छात्र पुस्तकों की मदद से हल करेंगे सवाल मामला 9वीं से 12वीं तक के रिवीजन टेस्ट का

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here