भोपाल । जानलेवा कोरोना वायरस की स‎क्रियता के बीच मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचा‎लित कक्षा नौ वीं से बारहवीं तक के रिवीजन टेस्ट कल (20 नवंबर) से शुरू हो रहे हैं। रिवीजन टेस्ट के लिए विभाग द्वारा सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है इस रिवीजन टेस्ट में लाखों की संख्या में विद्यार्थी शामिल होंगे। इस व्यवस्था में विद्यार्थी पुस्तकों की मदद से प्रश्न पत्र हल करेंगे। उल्लेखनीय है कि कोरोना काल के बाद यह पहला अवसर है जिसमें कि बच्चों के रिवीजन टेस्ट हो रहे हैं। कोरोना काल से पहले संचालित होने वाली कक्षाओं में त्रैमासिक रिवीजन टेस्ट भी हुआ करते थे, लेकिन कोरोना कॉल आने से यह व्यवस्था बदलती हुई दिख रही हैं। 20 से 26 नवंबर तक कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए रिवीजन टेस्ट होंगे। जिसमें प्रदेश भर के लाखों की संख्या में विद्यार्थी भाग लेंगे। विभाग के अनुसार नामांकन पोर्टल पर पंजीयन होने वाले शासकीय विद्यार्थी शामिल होंगे। पहले वर्ग में कक्षा नौवीं से 12वीं को रिवीजन टेस्ट में सम्मिलित किया गया है। इसके लिए विभाग द्वारा विद्यार्थियों को उनके व्हाट्सएप नंबर पर पेपर एक दिन पहले मुहैया करवाया जाएगा। जिन विद्यार्थियों के पास मोबाइल व्हाट्सएप की सुविधा नहीं है उन विद्यार्थियों को शिक्षकों द्वारा चिन्हित किया जा रहा है। एक दिन पहले बुलाकर उन्हें प्रश्न पत्र दिया जाएगा। इसके बाद दूसरे दिन वह घर से ही उत्तर लिख संबंधित उत्तर पुस्तिका स्कूल में जमा कराएंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल के एक अधिकारी ने बताया है कि कक्षा 9वीं से 12 वीं के रिवीजन टेस्ट 20 से 26 नवंबर तक चलेंगे। जिसमें प्रदेश भर में लाखों की संख्या विद्यार्थी शामिल होंगे इस दौरान पूर्णा की गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन के बाद से ही स्कूली इन विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। साथ ही लगातार शिक्षकों की ट्रेनिंग भी जारी है। प्रतिदिन शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों से संपर्क किया जाता है।

Previous articleगिरावट के साथ खुले बाजार
Next article प्लाज्मा थेरेपी के अंधाधुंध इस्तेमाल को देखते जारी की नई गाइडलाइन्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here