लंदन । इंग्लैंड क्रिकेट टीम 16 साल के बाद क्रिकेट सीरीज के लिए पाकिस्तान का पहला दौरा करेगी। पाकिस्तान के दौरे पर इंग्लैंड की टीम अक्टूबर 2021 में जाएगी। इंग्लैंड की टीम 12 अक्टूबर को कराची पहुंचेगी और दोनों टीमें सीरीज के बाद आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के लिए 16 अक्टूबर को भारत के लिए रवाना होगी। पाक टीम 14 और 15 अक्टूबर को कराची में दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे। पीसीबी ने पिछले माह ही इंग्लैंड टीम को पाकिस्तान आने का निमंत्रण दिया था। निमंत्रण के बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इस दौरे की पुष्टि की है। इंग्लैंड के बीच 14 और 15 अक्टूबर 2021 को कराची में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। इंग्लैंड ने आखिरी बार 2005 में पाकिस्तान का दौरा किया, जब उन्होंने तीन टेस्ट और पांच एक एकदिवसीय मैच खेले थे। 2012 और 2015 में दोनों टीमों के बीच सीरीज संयुक्त अरब अमीरात में खेली गई थी। ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा है, ‘यह घोषणा करने की एक वास्तविक खुशी है कि इंग्लैंड की टीम अक्टूबर 2021 में पाकिस्तान में खेलेगी और वही टीम भारत में टी-20 विश्व कप खेलेगी।’

Previous article राष्ट्रपति के आगमन से पहले केवडिया में फिर होगा 18000 लोगों का टेस्टिंग
Next article ट्रंप ने फिर बाइडन से हार स्वीकार करने से किया इनकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here