बलरामपुर । बलरामपुर में एक मामले की विवेचना करने गई पुलिस टीम के साथ मारपीट की और वर्दी फाड़ दी। इस मामले में पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये घटना ललिया थाना क्षेत्र के उपटहवा गांव की है जहां दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद दूसरे पक्ष के दबंग लोगों ने पीड़िता कोयला देवी के घर में घुसकर उससे मारपीट की। इस घटना की सूचना पीड़िता ने ललिया थाने पर दी थी। इसके बाद मामले की तफ्तीश करने के लिये सब इंस्पेक्टर कृष्णानंद पांडे अपनी पुलिस टीम के साथ उपटहवा गांव गए थे। इस मामले की टीम ने वादिनी कोयला देवी से पूरी जानकारी लेनी चाही, लेकिन प्रतिवादी मोनू मिश्रा और आठ-पुरुष व महिला एक राय होकर लाठी-डंडे और भाले से पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और उनके साथ मारपीट करने लगे। इतना ही नहीं, दंबगों ने सब इंस्पेक्टर कृष्णानंद पांडे की वर्दी फाड़ दी और उनके साथ मौजूद पुलिसकर्मियों को मारपीट में चोटें भी आई। सब इंस्पेक्टर कृष्णानंद पांडे की तहरीर पर मोनू मिश्रा समेत 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इनमें कन्हैया लाल, चंद्र प्रकाश, मोनू मिश्रा, अर्जुन प्रसाद, मन्ना, खुशबू, जनक दुलारी, पूर्णिमा और रेखा शामिल है। इनमें से पुलिस ने मोनू मिश्रा, कन्हैया, अर्जुन और चंद्र प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि विवेचना करने गई पुलिस टीम के साथ विपक्षियों ने एक राय होकर लाठी, डंडे और भाले से लैस होकर पुलिस वालों से मारपीट और गाली-गलौज किया। दबंगों ने सरकारी कार्य में बाधा भी उत्पन्न किया। इससे वहां की शांति व्यवस्था भी छिन्न-भिन्न हो गई। एएसपी ने कहा कि 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है बाकि लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।