ठाणे । महाराष्‍ट्र के ठाणे में अंबरनाथ के एक फ्लैट के अंदर एक व्यक्ति और एक महिला के शव पड़े मिले हैं। इस मामले में पु‎लिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी। बताया गया ‎कि मृतका का प‎ति ने उसे ढूंढने के प्रयास में अपने साथ काम करने वाले और खास दोस्‍त को फोन लगाया लेकिन फोन उठा नहीं। दो दिन बाद वह दोस्‍त के फ्लैट पर गया तो दरवाजा खुला मिला। उसने अंदर जाकर देखा ‎कि उसकी पत्‍नी और दोस्‍त दोनों की बॉडी सड़ी-गली हालत में पड़ी है। महि‍ला की पहचान 36 साल की जयंती शाह के रूप में हुई। उसके पति अजीत ने शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दूसरा शव उसके साथ काम करने वाले 39 साल के संदीप सक्सेना का था जो अंबरनाथ पूर्व में प्रसादम रेजीडेंसी में रहता था। अशंका जताई जा रही है ‎कि संदीप ने पहले जयंती की हत्या की और बाद में खुद का भी गला काट लि‍या है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सक्सेना और अजीत, अंबरनाथ में एक निजी फर्म में काम करते हैं। सक्सेना नियमित रूप से अजीत के घर आता था और उनकी पत्नी जयंती की उससे दोस्‍ती हो गई थी। पुलिस को दिए अपने बयान में अजीत ने बताया कि जयंती और सक्सेना के बीच संबंध थे और उन्होंने इसका विरोध किया था। 17 नवंबर से जयंती लापता हो गई और सक्सेना ने अजीत द्वारा किए गए कॉल का जवाब नहीं दिया, जिसके बाद अजीत ने सक्सेना के घर पर जांच की। जब दरवाजा खटखटाया गया तो वह खुला मिला। जयंती और सक्सेना दोनों को फ्लैट में मृत पाया गया। ‎फिलहाल अब पु‎लिस मामले की जांच में जुट गई है।

Previous article सपा एमएलसी के फ्लैट में युवक की हत्या, बर्थडे पार्टी में चली गोली
Next article किसान आंदोलन से रेलवे को हुआ 2200 करोड़ से अ‎धिक का नुकसान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here