विस्कॉन्सिन । अमेरिका के विस्कॉन्सिन में एक मॉल के अंदर हमले में आठ लोग घायल हो गए। बताया गया है कि आरोपी ने विस्कॉन्सिन के वॉवटोसा में एक मॉल के अंदर ओपन फायर कर दिया। जानकारी के मुता‎बिक जब तक पुलिस पहुंचती आरोपी फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है। किसी घायल की हालत गंभीर नहीं है। सभी को इलाज के लिए इमर्जेंसी सर्विस ले गई है। पुलिस ने बताया है कि मेफेयर मॉल में हुए इस हमले के पीछे का कारण नहीं पता चल सका है। प्रत्यक्षदर्शियों के शुरुआती बयानों के मुताबिक आरोपी 20 से 40 साल की उम्र का हो सकता है। उसकी पहचान का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। चीफ ने मॉल को ऐक्टिव क्राइम सीन बताते हुए लोगों से दूर रहने के लिए कहा है और मॉल को अगली जानकारी तक बंद कर दिया गया है। गवाहों का कहना है कि उन्होंने गोलियों की 12 आवाजें सुनीं। घटना की जानकारी मिलने के बाद 75 पुलिस अधिकारी और 10 ऐंबुलेंस मौके पर भेजने के लिए कहा गया था। इससे पहले फरवरी में भी यहां शूटिंग हुई थी जब सिटी पुलिस ऑफिसर जोसफ मेन्साह ने 17 साल के अश्वेत अमेरिकी ऐल्विन कोल को गोली मार दी थी। पुलिस ने कहा था कि कोल पुलिस से भाग रहा था और खुद अश्वेत मेन्हाह ने दावा किया कि कोल ने उनके ऊपर बंदूक तान दी थी। इसके बाद यहां खूब विरोध प्रदर्शन हुए थे।

Previous article डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे भी कोरोना पॉजिटिव, क्वारंटीन हुए
Next article ब्रिटेन की गृहमंत्री पर गलत व्यवहार का आरोप – प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी कैबिनेट सहयोगी प्रीति पटेल का किया समर्थन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here