नई दिल्ली । चाइनीज कंपनी शाओमी इंडिया ने फेस्टिव सीजन के दौरान 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा डिवाइस बेच डालीं। कंपनी ने दावा ‎किया है ‎कि 90 लाख से ज्यादा फोन और 40 लाख से ज्यादा टीवी, स्ट्रीमिंग डिवाइसेज, स्मार्ट बैंड, पावर बैंक जैसी कैटिगरी के प्रॉडक्ट्स बेचे। स्मार्टफोन कैटिगिरी की बात करें तो इसमें एमआई 10टी प्रो, रेडमी नोट 9 प्रो मेक्स, रेडमी नोट 9 प्रो,रेडमी 9 प्राइम, रेडमी 9 और रेडमी 9ए जैसे फोन्स शामिल हैं।
बता दें कि फेस्टिव सीजन सेल से पहले शाओमी ने देश में 108एमपी कैमरे वाला सबसे किफायती फोन भारत में लॉन्च किया गयाथा। फेस्टिव सीजन की सेल बढ़ाने के लिए कंपनी ने मी स्मार्ट बैंड 5, मी वॉच रिवोल्व और मी स्मार्ट स्पीकर जैसी दूसरी डिवाइसेज भी लॉन्च की। एक रिपोर्ट में बताया था कि सैमसंग ने दो साल बाद शाओमी से पहला नंबर वापस हासिल किया। ऐसा कहा गया था कि चीनी ब्रैंड ने पिछले साल की तुलना में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की। हालांकि, शाओमी ने 2020 की तीसरी तिमाही के बाद नंबर 1 की पोजिशन दोबारा हासिल कर दी। फेस्टिव सीजन के दौरान कंपनी ने ऑफलाइन व ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर 90 लाख स्मार्टफोन्स बेचे। फेस्टिव सीजन के दौरान मी 10टी प्रो स्मार्टफोन बेस्ट सेलिंग डिवाइसेज में शामिल रहा। शाओमी ने पहली बार डिस्काउंट के साथ पॉप्युलर रेडमी नोट 9 प्रो और रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया। ‘दिवाली विद मी’ सेल के दौरान रेडमी 9 प्रो, रेडमी 9 और रेडमी 9ए जैसे फोन्स भी बेस्ट सेलिंग लिस्ट में शामिल हो गए। स्मार्टफोन्स के अलावा, शाओमी ने 4 लाख 50 हजार से ज्यादा मी टीवी और होम एंटरटेनमेंट डिवाइसेज दिवाली के दौरान बेचे। शाओमी का कहना है कि पिछले साल की तुलना में 4के टीवी की बिक्री में सबसे बड़ी ग्रोथ देखी गई।
पिछले साल की तुलना में 50 इंच/55 इंच स्क्रीन टीवी 50 फीसदी ज्यादा बिके। कंपनी ने यह जानकारी प्रेस रिलीज में दी। मी इंडिया के चीफ बिजनस ऑफिसर, रघु रेड्डी ने कहा कि हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मी इंडिया ने 13 मिलियन डिवाइसेज की बिक्री के साथ फेस्टिव सीजन में अब तक की सबसे बड़ी सेल रजिस्टर की। हमने कई प्रॉडक्ट्स पेश किए और मी स्मार्ट अपग्रेड व दूसरे शानदार ऑफर्स के साथ ग्राहकों की जरूरतें पूरी की। 1 करोड़ 30 लाख डिवाइसेज की बिक्री ना केवल ब्रैंड के लिए बड़ी है बल्कि यह इंडस्ट्री के लिहाज से भी काफी बड़ी है।

Previous article5 साल बाद स्मार्टफोन के लिए नए अपडेट्स देकर सैंमसंग ने सभी को चौंकाया
Next article पर्यटकों को लुभाने शुरु होगी ‘बफर में सफर’ योजना -सीएम 24 को पहुंचेंगे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, करेंगे बैठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here