बस्ती । शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी गौशालाओं में गौपूजन का कार्यक्रम किया गया इसी क्रम में नगर पालिका परिषद स्थित गौशाला में नपा अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा द्वारा गौशाला में गायों के पूजन के साथ ही गुड़ और चना खिलाया गया गोपाष्टमी के अवसर पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मा0 योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रदेश के गौशालाओं में गायों की विधिवत पूजन का निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि सभी लोग गायों की देख-रेख सुनिश्चित करायें ।
नपा अध्यक्ष ने गौशाला में पूजन के बाद गौसेवा के महत्तव के बारे में बताया कि गाय की महिमा को शब्दों नहीं बाधा जा सकता मनुष्य अगर गौमाता को महत्तव देना सीख ले तो उनके सारे दुख दूर हो जाते हैं, गौ दर्षन के बाद और किसी के दर्षन की आवश्यकता नहीं रह जाती, उन्होंने सभी नगर वासियों से अपील किया कि सभी लोग गायों की सेवा करें उन्हें खुले में न छोड़े जिस तरह से प्रदेश की सरकार ने गायों के संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया है हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि सरकार के इस पवित्र योजना में अपना अमूल्य योगदान दे।
गौशाला में पूजन के दौरान प्रमुख रूप से मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 ए0के0 तिवारी, ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ0 एस0डी0 द्विवेदी, चीफ फार्माशिष्ट प्रमोद शुक्ला जी, साथ ही समाज सेवी संतोष शुक्ला, भाजपा नेता सतीश सोनकर, पप्पू भईया, संजय उपाध्याय, लवकुश चौबे, चिन्टू मिश्रा, रामू पाठक, गोपाल चौरसिया, रणजीत प्रताप सिंह, के0 बी0 लाल, तथा नपा कर्मचारी सत्यदेश शुक्ला, अजय तिवारी, सफाई इंस्पेक्टर दिनेश वर्मा के साथ तमाम कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Previous article पर्यटकों को लुभाने शुरु होगी ‘बफर में सफर’ योजना -सीएम 24 को पहुंचेंगे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, करेंगे बैठक
Next article ग्लाइसिन निर्माण में ऊर्जा की आवश्यकता नहीं -एक ताजा अध्ययन में ‎किया गया दावा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here