ग्वालियर जयारोग्य समूह के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में शनिवार को एक मरीज की मौत के बाद परिजनों रविवार को नई सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। चककाजाम की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अफसर भी मौके पर पहुंच गए। जानकारी के अनुसार नई सड़क सूबे की गोठ निवासी प्रदीप कुमार बाथम की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर जेएएच के सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार को अस्पताल में आगजनी की घटना हुई थी। इसके बाद परिजनो को सूचना मिली कि प्रदीप ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही से आगजनी के दौरान धुएं के कारण ही मरीज की मौत हुई है। परिजनों का कहना है कि मृतक के चार बच्चे हैं और सभी बेरोजगार हैं। इसलिए मृतक के परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। साथ ही वाजिब मुआवजा भी दिया जाए। हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। और परिजनो को समझा बुझाकर जाम खुलवाया तथा मामले की जांच का आश्श्वसन किया।