दुबई । दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की पत्नी राजकुमारी हया (46) के अपने बॉडीगार्ड रसेल फ्लॉवर (37) से संबंध थे। उसने बॉडीगार्ड को अपने रिश्ते के बारे में चुप रहने के लिए करीब 12 करोड़ रुपए भी दिए थे। ब्रिटेन की कोर्ट में चली सुनवाई के आधार पर एक अखबार ने यह दावा किया है। दुबई के शासक ने राजकुमारी हया को बताए बिना ही शरिया कानून के तहत उन्हें फरवरी 2019 में तलाक दे दिया था। हया का बॉडीगार्ड शादीशुदा था लेकिन अफेयर की वजह से बॉडीगार्ड की शादी टूट गई। राजकुमारी हया दुबई छोड़ चुकी हैं और कई साल से ब्रिटेन में रह रही हैं। बच्चों की कस्टडी को लेकर हया ने ब्रिटेन की अदालत में मुकद्दमा किया था और फैसला उसके पक्ष में आया था। हया अपने बॉडीगार्ड को काफी महंगे गिफ्ट दिया करती थीं जिनमें 12 लाख की घड़ी और 50 लाख की बंदूक जैसी चीजें शामिल थीं। हया दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की छठी और सबसे कम उम्र की पत्नी थी।

Previous article अस्पताल में मरीज की मौत पर सड़क पर शव रखकर किया चक्काजाम
Next article विराट को निशाना बनाने जंपा का सरारा लेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here