मुंबई । एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड ‎फिल्म ‘वी कैन बी हीरोज’ न्यू ईयर पर ‎रिलीज होने वाली है। हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर फिल्म का टीजर शेयर किया है, जिसमें उनके किरदार का लुक भी नजर आ रहा है। एक्ट्रेस फिल्म में बेहद यूनिक अंदाज में नजर आ रही हैं। हालां‎कि इस वीडियो में वे जरा से समय के लिए ही नजर आई हैं। मगर इस टीजर से उनके कैरेक्टर का क्लू मिल गया। इस वी‎डियो के सा‎थ उन्होंने कैप्शन में फिल्म को लेकर अपने इमोशन्स भी शेयर किए हैं। उन्होंने लिखा ‎कि ‘इस फिल्म को शूट करते समय मैंने अच्छा वक्त बिताया। डायरेक्टर रॉबर्ट रॉड्रिगेज और इन सुपर किड्स के साथ शूटिंग करने में बहुत मजा आया। उनकी नेमेसिस बनकर अच्छा लगा। आपको क्या लगता है कि कौन जीतेगा। वे या फिर मैं। नए साल पर नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग।’ बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने पैनेडेमिक टाइम में हसबेंड निक जोनस संग अच्छा समय बिताया है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान यह बताया ‎कि दोनों इस समय के दौरान एक-दूसरे के सबसे ज्यादा करीब आ पाए। इसके अलावा प्रियंका के पास और भी हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स हैं। वे मैट्रिक्स 4 और टेक्स्ट फॉर यू जैसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं। वहीं, बॉलीवुड में उनकी पिछली फिल्म द स्काए इज पिंक थी, ‎जिसे काफी सराहना मिली थी। फिलहाल अब वे राजकुमार राव के साथ फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ में नजर आएंगी।

Previous article कैंसर से सुरक्षित रखता है विटामिन-डी, पतले लोगों को लाभ ज्यादा: रिपोर्ट
Next articleपरिसंपत्ति निर्माण में ग्रामीणों के लिए मददगार बन रहा मनरेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here