रायपुर, । कलेक्टर भीम सिंह ने आज सुबह नटवर स्कूल में संचालित कोरोना सैंपल कलेक्शन सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां सैंपल कलेक्शन के लिए तैनात स्वास्थ्य विभाग के लैब टेकनिशियन्स अनुपस्थित मिले। कलेक्टर श्री सिंह ने इस पर नाराजगी जताते हुए तत्काल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को संबंधित कर्मचारियों पर कार्यवाही करते हुए उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए हम ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग कर रहें है। राज्य शासन से भी इस दिशा में हमें टेस्टिंग टारगेट मिलता है। जिसे पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है। ऐसे में सैंपलिंग कार्य के लिए संलग्न कर्मचारियों का समय से कलेक्शन सेंटर में उपस्थित रहना अत्यंत आवश्यक है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केसरी ने बताया कि कलेक्टर सिंह के निर्देश पर अनुपस्थित लैब टेकनिशियन्स लीलाधर लक्ष्मे व देवनंदन राठिया का एक दिन का वेतन काटा जाएगा।

Previous articleपरिसंपत्ति निर्माण में ग्रामीणों के लिए मददगार बन रहा मनरेगा
Next articleफोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here