नई दिल्ली । किआ मोटर्स ने सेल्टॉस कार के डीजल वेरिएंट में खराबी देखी है। यहीं वजह है कि कंपनी ने इस वेरिएंट को रिकॉल करने का फैसला किया है। कंपनी ने साल 2019 में कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सेल्टॉस को लॉन्च किया था। कंपनी के मुताबिक, 1 अक्टूबर 2019 से 13 मार्च 2020 के बीच बनाई गई सेल्टॉस के सभी डीजल वेरिएंट में फ्यूल पंप में दिक्कत सामने आई है। इसके बाद कंपनी ने इसे रिकॉल करने का फैसला किया है। कंपनी फ्यूल पंप की जांच करेगी। अगर फ्यूल पंप में गड़बड़ी पाई गई तो कंपनी इसे फ्री में ठीक करेगी। एसयूवी सेगमेंट की लोकप्रिय कार किआ सेल्टॉस में तीन इंजन ऑप्शंस मिलते हैं। डीजल वेरिएंट में 1493 सीसी का डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 4000 आरपीएम पर 113.42 एचपी की पावर और 1500-2750 आरपीएम का 250 टॉर्क जेनरेट करता है। यह डीजल इंजन 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के ऑप्शन में उपलब्ध है। हाल ही में किआ मोटर्स इंडिया ने किआ सेल्टॉस का एनिवर्सरी एडिशन को लॉन्च किया था। गौरतलब है कि किआ मोटर्स इंडिया की बिक्री इस साल अक्टूबर महीने में साल भर पहले की तुलना में 64 प्रतिशत बढ़कर 21,021 इकाइयों पर पहुंच गई। कंपनी ने अक्टूबर 2019 में 12,854 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी ने इस साल अक्टूबर में 11,721 सोनेट के साथ ही 8,900 सेल्टॉस और 400 कार्निवाल की बिक्री की। किआ मोटर्स इंडिया ने एक बयान में कहा कि अक्टूबर महीने में शानदार बिक्री के दम पर अब भारत की सड़कों पर उसके डेढ़ लाख वाहन दौड़ रहे हैं। पेट्रोल इंजन में किआ सेल्टॉस का एनिवर्सरी एडिशन 6 एमटी वेरियंट को 13.75 लाख रुपये में पेश किया गया है। वहीं किआ सेल्टॉस का एनिवर्सरी एडिशन आईवीटी वेरियंट को 14.75 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। डीजल इंजन में किआ सेल्टॉस का एनिवर्सरी एडिशन 6एमटी वेरियंट को 14.85 लाख रुपये में पेश किया गया है। सेल्टॉस के मिड लेवल सेल्टास एचटीएक्स में अपडेट कर इसे एनिवर्सरी एडिशन के रूप में लॉन्च किया गया है।














