भिण्ड । कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह रावत ने आज समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान सीएम हेल्पलाईन, समाधान एक दिवस एवं समय सीमा पत्रों की समीक्षा करते हुए विभिन्न निर्देश जारी किए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री आईएस ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल, संयुक्त कलेक्टर श्री इकबाल मोहम्मद, एसडीएम मेहगांव श्री ब्रजबिहारी श्रीवास्तव सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की। उन्होने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि उनके यहां एल-1 पर जितनी भी शिकायते लंबित है, उनका तत्काल निराकरण करना सुनिश्चित करे। जिस विभाग द्वारा शिकायतो के निराकरण में लापरवाही बरती जाएगी उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री रावत ने कहा कि पात्रता पर्ची के लिए जो व्यक्ति पात्र है उसको तत्काल पात्रत पर्ची जारी करने की कार्यवाही की जाए। कलेक्टर ने स्ट्रीट वेंडर योजना की भी समीक्षा कर नगरीय निकायो एवं जनपद पंचायतों को इस योजना का भी सही क्रियान्वयन कर लक्ष्यपूर्ति समय से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएम के 15 बिन्दुओ पर सभी विभाग प्राथमिकता से कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन विभागो के पास लोक सम्पत्ति है, की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि मिलावट से मुक्ति अभियान के अन्तर्गत मिलावटखोरो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे। समाधान एक दिवस एवं समय सीमा पत्रों की समीक्षा कर संवंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी/ कर्मचारी मास्क आवश्यक रूप से पहने साथ ही अपने कार्यालयों में सभी अधिकारी/कर्मचारी भी मास्क आवश्यक रूप से पहने साथ ही कार्यालय में आने वाले अन्य व्यक्तियों एवं आमजन को भी मास्क/कपड़ा/साफी लगाकर ही कार्यालय में आने को कहें।

Previous article फडणवीस के बयान पर संजय राउत का पलटवार, पहले पीओके ले कर आएं -कराची स्‍वीट्स विवाद को लेकर शिवसेना और बीजेपी के नेताओं के बीच ठनी
Next article

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here