अहमदाबाद | संविधान दिवस के उत्सव और पीठासीन अधिकारियों के 80वें सम्मेलन का इस बार आयोजन गुजरात के केवडिया में किया गया है| 25 व 26 नवंबर को होनेवाले 80वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविद 25 नवंबर 2020 को सुबह 11 बजे करेंगे। कार्यक्रम में राज्यसभा के उपसभापति तथा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी उपस्थित रहेंगे। लोकसभा अध्यक्ष और पीठासीन अध्यक्षों के सम्मेलन के सभापति ओम बिरला भी इस दो दिवसीय सम्मेलन में शामिल होंगे। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित कई गणमान्य अतिथि भी सम्मेलन में शिरकत करेंगे। सम्मेलन में देश की सभी विधानसभाओं और विधान परिषदों के पीठासीन अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। 27 विधानसभाओं व विधान परिषदों के पीठासीन अधिकारियों की सम्मेलन में भाग लेने की पुष्टि हो चुकी है। सम्मेलन में सभी राज्यों के विधानमंडलों के सचिवों तथा अन्य उच्च अधिकारियों के भी सम्मिलित होने की सम्भावना है।

Previous article कोरोना वैक्सीन दिए जाने के बाद होने वाले प्रतिकूल घटनाओं के निगरानी सिस्टम को मजबूत करने की जरूरत – केंद्र सरकार
Next article टीआरपी घोटाले में रिपब्लिक टीवी के वितरण प्रमुख समेत 12 लोगों को आरोपी बनाया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here