मुंबई । मुंबई पुलिस ने कथित टीआरपी घोटाले में रिपब्लिक टीवी के वितरण प्रमुख समेत 12 लोगों को आरोपी बनाया है। फिलहाल सात आरोपी जमानत पर बाहर हैं। हंसा रिसर्च के पूर्व कर्मचारी, चैनल रेटिंग का आकलन करने वाली एजेंसी, और रेटिंग में हेरफेर करने के आरोपी दो और चैनल के लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।
ज्ञात रहे कि फर्जी टीआरपी घोटाला पिछले महीने तब सामने आया था जब रेटिंग एजेंसी ‘ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल’ (बार्क) ने ‘हंसा रिसर्च ग्रुप’ के जरिए एक शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि कुछ टेलीविजन चैनल टीआरपी के आंकड़ों में हेरफेर कर रहे हैं। ‘व्यूअरशिप डेटा’ (कितने दर्शक कौन सा चैनल देख रहे हैं और कितने समय तक देख रहे हैं) दर्ज करने के लिए मापक यंत्र लगाने की जिम्मेदारी हंसा को दी गई थी।

Previous articleराष्ट्रपति आज केवडिया में अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का उदघाटन करेंगे
Next article अगले आईपीएल के लिए किसी भी भारतीय खिलाड़ी को बरकरार न रखे राजस्थान रॉयल्स : आकाश चोपड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here