नई दिल्ली । भयंकर चक्रवाती तूफान ‘निवार’ बुधवार को आधी रात के बाद तमिलनाडु और पुदुचेरी में समुद्र तट से टकराया जिस दौरान तेज बारिश हुई और हवाएं चलीं। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक उत्तर पश्चिमी की ओर बढ़ने और अगले 3 घंटों के दौरान ‘निवार’ कमजोर पड़ने लगेगा। वहीं तूफान के तट से टकराने के बाद चेन्नई और कुड्डलोर, महाबलीपुरम समेत कई शहरों में अभी भी तेज बारिश और हवाएं चल रही हैं। वहीं पुडुचेरी में भी तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो रही है। मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु के कुड्डलोर में 25 नवंबर को सुबह साढ़े 8 बजे से 26 नवंबर के रात 1.30 बजे तक पुडुचेरी में 225 एमएम और कुड्डलोर में 244 एमएम बारिश दर्ज की गई है। तमिलनाडु में एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। बुधवार रात 11.30 बजे से लेकर रात 2.30 बजे तक निवार का लैंडफॉल हुआ, हालांकि इसके बाद इसकी रफ्तार कम होती जा रही है। अब तूफान कमजोर पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटे में पुडुचेरी से आगे हवा की रफ्तार कम होकर 65 से 75 किलोमीटर प्रतिघंटा रह जाएगी। देर रात हुई भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, हालांकि नुकसान का आंकलन अभी नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है ‎कि हालात नियंत्रण में हैं। पुडुचेरी में तेज गति से हवाएं चल रही हैं और सुबह 5 बजे तक ऐसा ही रहने के आसार हैं।

Previous article फ्रांस के राजदूत इमैनुएल ने की योगी से मुलाकात – फ्रांस और भारत के बीच सम्बन्धों को और प्रगाढ़ करने के बारे में विचार-विमर्श किया गया
Next article सरकार संविधान के अनुरूप हर वर्ग को न्याय दिलाने के प्रति संकल्पित है: अ‎मित शाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here