कोलकाता । पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव अगले साल होने है उससे पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के भीतर कलह की खबरें सामने आने लगी हैं। सत्तारूढ़ पार्टी के मंत्री सुवेंदु अधिकारी ने हुगली रिवर ब्रिज कमिश्नर (एचआरबीसी) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। इतना ही नहीं, अधिकारी के इस्तीफा देते ही पार्टी के सांसद कल्याण बनर्जी को तत्काल प्रभाव से चेयरमैन बना दिया गया। इस बीच अधिकारी के टीएमसी छोड़ने की भी अटकलें हैं। ममता बनर्जी सरकार में परिवहन, सिंचाई और जल संसाधन मंत्री अधिकारी काफी लंबे समय से पार्टी से दूरी बनाकर चल रहे हैं। वह अपने कार्यक्रमों में पार्टी का झंडा इस्तेमाल नहीं करते। साथ ही उनके समर्थकों द्वारा राज्य में लगाए गए पोस्टर्स पर आमरा दादार अनुगामी लिखा होता है। ये पोस्टर्स प्रदेश के कई इलाकों में अधिकारी के समर्थकों द्वारा लगाए गए हैं। इस बीच ऐसी मजबूत अटकलें हैं कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वह टीएमसी छोड़ भाजपा का दामन थाम सकते हैं। हालांकि, अधिकारी ने इस पर अभी पुष्टि नहीं दी है लेकिन उनके एक करीबी टीएमसी नेता ने बताया कि एचआरबीसी से इस्तीफे को उनके (अधिकारी के) टीएमसी से बाहर जाने की शुरुआत माना जा सकता है। वहीं, अधिकारी के पिता और टीएमसी सांसद शिशिर अधिकारी ने कहा कि उन्हें अपने बेटे के इस्तीफे की खबर टीवी से मिली। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) को लगता है कि कल्याण बनर्जी चेयरमैन पद के लिए ज्यादा बेहतर हैं तो ठीक है। मुझे इस पर कुछ नहीं कहना है। वहीं एक वरिष्ठ टीएमसी नेता ने कहा कि परिवार हमेशा पारिवारिक तौर पर ही निर्णय लेता है। इसलिए अगर सुवेंदु ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है तो यह साफ है कि उनके पिता और दो भाई भी टीएमसी छोड़ेंगे। हमें देखना होगा कि आगे क्या होता है?

Previous articleभाजपा का जनाधार मजबूत, तो पीएम मोदी हैदराबाद में प्रचार कर देखें ले कितनी सीट जीतते हैं : ओवैसी
Next article भारती सिंह को ड्रग्स सप्लाई करने वाले को एनसीबी ने दबोचा, डिलीवरी बॉय बन चला रहा था धंधा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here