क्राइस्टचर्च । न्यूजीलैंड गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम के छह खिलाड़ियों के कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाक टीम पर जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगाया है। अब न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान टीम को कड़ी चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने एक और गलती की तो उन्हें वापस अपने देश भेज दिया जाएगा। इस बारे में जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सीईओ वसीम खान ने कहा, खिलड़ियों के साथ ही मैंने भी न्यूजीलैंड सरकार से बात की है और उन्होंने बताया कि चार में से तीन प्रोटोकॉल को तोड़ा गया है। उनकी शून्य-सहिष्णुता की नीति है और उन्होंने हमें एक अंतिम अवसर दिया है। उन्होंने माना, यह आसान नहीं है पर ये देश के सम्मान और विश्वसनीयता का सवाल है। इन 14 दिनों का निरीक्षण करें और फिर आपको रेस्तरां जाने और आज़ादी से घूमने की आज़ादी होगी। उन्होंने मुझे स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अगर हम जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल के एक और नियम का उल्लंघन करते हैं, तो वे हमें घर भेज देंगे।