लाहौर । पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड को आड़े हाथों लिया है। अख्तर ने कहा कि जिस प्रकार न्यूजीलैंड ने पाक टीम को वापसी भेजने की धमकी दी है वह गलत है। पाकिस्तान की टीम न्यूज़ीलैंड के दौरे पर सीरीज खेलने के लिए पहुंची पर टीम ने कोविड 19 का नियम सही से नहीं किया जिससे छा खिलाड़ी संक्रमित हुए हैं। जिसपर न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। इस मामले में पीसीबी के मुख्य वसीम खान ने भी बचाव की मुद्रा अपनाते हुए स्पष्ट तौर पर कहा कि टीम अब अपनी ओर से कोई गलती नहीं करेगी। न्यज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी कहा कि प्रोटोकॉल तोड़ने पर पाकिस्तान की टीम को घर भेज दिया जाएगा। इस बयान पर अख्तर ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। अख्तर ने कहा कि मैं न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को यही कहना चाहता हूं कि पाक की टीम कोई क्लब टीम नहीं है, वह एक नेशनल टीम है और आप यह कैसे कह सकते हैं कि आप दौरा रद्द कर देंगे। हमें आपकी जरूरत नहीं है। हमारे क्रिकेटर क्रिकेट के बिना मर नहीं रहे हैं और ना ही हम पैसा कमाने के लिए पागल हो रहें हैं। आप इस सीरीज से पैसे कमाएंगे हम नहीं। इसके साथ ही अख्तर ने पाकिस्ता क्रिकेट बोर्ड को भी खूब लताड़ा। उन्होंने कहा कि जब इंग्लैंड का दौरा किया गया तो खिलाड़ियों को चार्टर्ड प्लेन से भेजा गया था लेकिन इस बार पाकिस्तान की टीम पहले दुबई गई और उसके बाद कुआलालंपुर फिर ऑकलैंड। क्या पीसीबी का दिमाग काम नहीं कर रहा? क्या उन्हें चार्टर्ड प्लेन का बंदोबस्त नहीं करना चाहिए था?

Previous articleओलंपिक तैयारियों के लिए अगले कुछ महीने अहम रहेंगे : चिंग्लेनसाना
Next article आठ और पैरा एथलीट टॉप्स में शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here