मोहखेड़ जबलपुर । मोहखेड़ विकासखंड की ग्राम पंचायत गुबरेल में वाटर सप्लाई में मात्र 10 घंटे बिजली मिलने से ग्राम में नलजल योजना प्रभावित होने से गुस्साए जनप्रतिनिधियों और सैंकड़ों ग्रामीणजनो ने अपनी समस्या को लेकर विद्युत वितरण कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन कर विद्युत विभाग के अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम में पिछले 2 वर्ष पूर्व पेयजल समस्या को देखते हुए बस्ती से साढ़े सात सौ मीटर दूर एक नवीन ट्यूबवेल खनन किया था जिससे ग्रामीणो को पानी कि समस्या से निजात मिली थी लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा विगत माह कृषि एंव घरेलू फीडर अलग कर दिया जिससे इस ट्यूबवेल का विद्युत कनेक्शन कृषि के फीडर से जुड जाने के कारण वाटर सप्लाई में मात्र 10 घंटे बिजली मिलने के चलते ग्राम की नलजल योजना प्रभावित हो गई। मात्र 10 घंटे बिजली मिलने से ग्राम में नलजल योजना में पर्याप्त पानी न मिलने से ग्रामीणजन काफी हताश है। संबंधित मामले को लेकर जब सरपंच और सचिव से दूरभाष पर समस्या को लेकर संपर्क किया गया, लेकिन सरपंच का फोन बंद बताता रहा, उधर सचिव के फोन पर बार-बार घंटी जाने के बाद फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। सचिव के इस तरह फोन न उठाने से साफ नजर आता है, कि वह जनता के फोन कैसे उठाता होगा।
समस्या का निराकरण होने पर ग्रामीणों ने चक्काजाम किए जाने का दिया विभाग को अल्टीमेटम
गुबरेल के गुस्साए सैंकड़ों ग्रामीणजन विद्युत कार्यालय पहुचकर विधुत विभाग के अधिकारी की गाडी के सामने बैठ गए वही जनपद सदस्य सुभाष डिगरसे, सरपंच संतोषी विशकरमा समेत एक दल ने अधिकारी के कमरे में पहुंचकर चर्चा की गई लेकिन अधिकारियों की टालमटोली जवाब के चलते ग्रामीणजनो ने अधिकारियों से कहा जो भी चर्चा करना वह बहार तब भी वह हटेंगे। इस तरह ग्रामीणों की एकता के बाद विद्युत विभाग के जेई एनके घनोरिया ने ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें समस्या का निराकरण किए जाने का आशवासन दिया। वही ग्रामीणजनो ने विद्युत विभाग के अधिकारियो से कहा कि अगर उनकी इस समस्या का जल्द निराकरण नहीं किया गया तो, वह आगामी दिनो इस समस्या को लेकर छिंदवाड़ा-बैतूल हाइवे सड़क पर चक्काजाम किए जाने का अल्टीमेटम दिया।
इनका कहना
वाटर सप्लाई का कनेक्शन कृषि फीडर में होने से मात्र 10 घंटे बिजली मिलने से ग्राम में पेयजल समस्या बनी है अधिकारी में समस्या निराकरण को लेकर टालमटोली जवाब दे रहे है।
विनोद वस्त्राने, ग्रामीण
पंचायत द्वारा जो जो ट्यूबवेल वाटर सप्लाई का कनेक्शन लिया गया था, वह 24 घंटे की बिजली में था, लेकिन वह ट्यूबवेल सूख जाने के बाद पंचायत ने दूसरी जगह नया ट्यूबवेल लगाया जो कृषि फीडर में है। इसलिए पंचायत को फिर से आवेदन देना होगा जिसमे 4-5 पोल एक ट्रांसफर लगेगा। पंचायत वह शुल्क जमा कर दे, तो 24 घंटे कि सुविधा मिल सकती है।
एन. के. घनोरिया, जेई विद्युत वितरण केंद्र सांवरी बाजार
14 वा वित्त में ट्रांसफार्मर और पोल खरीदने का प्रावधान नहीं है, ऐसे मे पीएचई विभाग को इस समस्या का निराकरण करना चाहिए।
अरविंद बोरकर, सीईओ जनपद पंचायत मोहखेड़

Previous article राष्ट्रीय मंच पर सचिन का रंग संवाद समानांतर इलाहाबाद और इप्टा उत्तरप्रदेष का आयोजन
Next articleटू व्हीलर हेलमेट के लिए बीआईएस मानकों में संशोधन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here