अहमदाबाद । कोरोना महामारी से देश के कुछ राज्यों में गंभीर होती स्थिति के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को अहमदाबाद पहुंचे। इसके बाद पीएम मोदी चांगोदर औद्योगिक क्षेत्र स्थित ‘जाइडस कैडिला’ के संयंत्र पहुंचे और वहां विकसित किए जा रहे कोरोना टीके के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। पीएम मोदी अहमदाबाद के बाद शनिवार को ही हैदराबाद और पुणे भी जाएंगे, जहां वे कोरोना वैक्सीन के विकास से जुड़े कार्यों की प्रगति को देखेंगे और कोरोना वैक्सीन के वितरण के संबंध में वैज्ञानिकों से चर्चा करेंगे।
उल्लेखनीय है कि पीएम नरेन्द्र मोदी टीका विकास और विनिर्माण प्रक्रिया की व्यक्तिगत समीक्षा करने के लिए तीन शहरों की यात्रा पर निकले हैं। वह अहमदाबाद में जाइडस बायोटेक पार्क के दौरे के बाद हैदराबाद में भारत बायोटेक और पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का भी दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी हैदराबाद में कोविड-19 का टीका विकसित कर रही कम्पनी ‘भारत बायोटेक’ के सेंटर का दौरा करेंगे। उनके कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी हैदराबाद से लगभग 50 किमी दूर ‘हकीमपेट वायुसेना अड्डा’ पहुंचेंगे, जहां से वह दोपहर करीब 1.30 बजे जीनोम वैली स्थित भारत बायोटेक के सेंटर पहुंचेंगे। ‘भारत बायोटेक’ की ओर से विकसित किए जा रहे कोविड-19 वैक्सीन के तीसरे फेज का ट्रायल जारी है। यहां करीब एक घंटे यहां रुकने के बाद पीएम मोदी पुणे के लिए रवाना होंगे। पुणे में पीएम मोदी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के संयंत्र का दौरा करेंगे, सीरम इंस्टीट्यूट मशहूर दवा कम्पनी ‘एस्ट्राजेनेका’ और ‘ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी’ के साथ मिल कर टीका विकसित कर रहा है। पीएम मोदी अपराह्न लगभग 4.30 बजे सीरम इंस्टीट्यूट पहुंचेंगे। यहां कुछ देर रुकने के बाद वह शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

Previous article28 नवंबर 2020
Next articleचुनाव में प्रचार के तंज पर बीजेपी चीफ नड्डा ने दिया जवाब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here