भोपाल । कांग्रेस में चंबल इलाके में जारी अंतर्कलह पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिक्रिया सामने आई है। भिंड में कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉ गोविंद सिंह के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास होने और भिंड जिला अध्यक्ष के सुरक्षा मांगने के मुद्दे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यही कांग्रेस की असलियत है, जो सामने आ गई है।
उल्लेखनीय है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करने के लिए भोपाल आए हैं। भोपाल एयरपोर्ट से बाहर आते ही उन्होंने कहा कांग्रेस में जो अंदर का खेल है, वह अब बाहर आ रहा है। कांग्रेस की यही पृष्ठभूमि रही है। इस सवाल पर कि इस कलह की वजह डॉ गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष की दौड़ से बाहर करना है, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रतिक्रिया करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा इसका जवाब सिर्फ कांग्रेस के नेता ही दे सकते हैं।
उपचुनाव के नतीजों के बाद भिंड कांग्रेस में इस समय भारी कलह मची हुई है। भिंड जिले की मेहगांव सीट भाजपा ने और गोहद कांग्रेस ने जीती है। इसके बाद भिंड जिला कांग्रेस की बैठक में डॉक्टर गोविंद सिंह पर मेहगांव सीट हरवाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया गया था। भिंड कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्रीराम बघेल ने भिंड एसपी को एक ज्ञापन देकर यह कहते हुए सुरक्षा की मांग की कि उनकी जान को गोविंद सिंह और उनके समर्थकों से खतरा है। इससे कांग्रेस की कलह सामने आ गई।

Previous article धरनास्थल पर बनाएंगे अस्थाई झोपड़ियां, 26 जनवरी तक डटे रहेंगे किसान : राकेश टिकैत
Next articleसीएम ने माहेश्वरी के निधन पर दुख जताया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here