बागपत । हरियाणा के किसानों ने सीमा विवाद में बागपत के किसानों की जमकर पिटाई की। इस हमले में चार किसान घायल हुए हैं। घायलों में एक किसान की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज बडौत के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है। इस पूरी वारदात को पुलिस की मौजूदगी में अंजाम दिया गया। बागपत के किसानों का आरोप है किसानों ने उनकी पिटाई की और उल्टा हरियाणा की पुलिस बागपत के सात किसानों को उठाकर ले गई है। इस तरह से हरियाणा के किसान और पुलिस बागपत के किसानों का उत्पीड़न कर रही है। आरोप है कि बागपत प्रशासन उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है। ये घटना छपरौली थाना के टांडा खादर की बताई जा रही है, जहां बागपत के किसान अपनी जमीन की जुताई करने गए थे। इसी दौरान हरियाणा के एक दर्जन के करीब किसान पुलिस के साथ आये और बागपत के किसानों पर धारदार हथियार व लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। जिसमें चार किसान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घयाल किसानों के नाम याकूब, रिजवान, रियाज, सुलेमान आदि बताए जा रहे हैं। बागपत के किसानों ने कहा कि पिछले काफी समय से हरियाणा के किसानों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर रखा हैं और जिस जमीन पर पिछले कई साल से वह जुताई कर रहे। उस पर भी हरियाणा के किसान कब्ज़ा करना चाहते है। इसको लेकर हरियाणा किसानों ने एक बार फिर बागपत के किसानों पर हमला बोल दिया। बता दें कि, पिछले काफी समय से किसानों के साथ सीमा विवाद की समस्या बनी हुई है।