पोर्ट ब्लेयर । अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में ‎पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के छह नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,710 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन छह नये मामलों में से पांच लोग सकंमित मरीज के संपर्क में आये थे जबकि एक व्यक्ति कहीं यात्रा से लौटा था। उन्होंने बताया कि 13 और लोगों के स्वस्थ हो जाने से संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों की संख्या 4,550 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि द्वीपसमूह में वर्तमान में 99 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 4,550 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। संक्रमण से अब तक 61 मरीजों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने अब तक 1,29,389 नमूनों की जांच की है।

Previous article झारखंड में 167 और लोगों में कोरोना वायरस की हुई पु‎ष्टि, एक व्य‎‎‎क्ति की मौत
Next article सरकार ने चलाया ‎गिरफ्तारी अ‎भियान, परोल पर रिहा कैदियों नहीं आ रहे वापस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here