रांची । झारखंड में बीते चौबीस घंटों में 167 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,06,171 हो गई। इस दौरान कोरोना से एक और व्यक्ति की मौत होने के बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 964 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 1,06,171 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके है, इसके अलावा 2,016 संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। बीते 24 घंटे में 30,813 नमूनों की कोरोना वायरस संबंधी जांच की गई। बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते रहे हैं। सबसे ज्यादा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोरोना से संक्रमित हैं।यहां रोजान कोरोना वायरस का नए रिकॉर्ड सामने आ रहे हैं।