जयपुर । राजस्थान सरकार अब ‘ए’ और ‘बी’ वर्ग के बाद प्रदेश के सी’ वर्ग के खिलाड़ियों को भी नौकरी देने जा रही है। ‘सी’ वर्ग के 450 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दिये जाने के प्रयास सरकार ने तेज कर दिये है। इसके लिये स्क्रीनिंग का काम तेजी से किया जा रहा है। जल्द ही इन खिलाड़ियों को भी सीधे नौकरियां दी जायेंगी। प्रदेश के ‘सी’ श्रेणी के 450 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दिया जाना प्रस्तावित है। इसके लिये खेल विभाग को करीब दो हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 450 खिलाड़ियों की जांच कर उन्हें सरकारी नौकरियां दी जायेंगी। खेल विभाग इन आवेदनों की स्क्रीनिंग के काम में जुटा हुआ है। खेल मंत्री अशोक चांदना के मुताबिक अगले 2 महीने में स्क्रीनिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद तुरंत खिलाड़ियों को नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। इससे पहले राज्य सरकार ने प्रदेश के ‘ए’ और ‘बी’ कैटेगरी में 29 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियां दी थीं। राज्य सरकार ने इससे पहले खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों की प्रोत्साहन राशि को भी बढ़ाया था। इसके साथ ही खेलों में भाग लेने के लिये जाने वाले खिलाड़ियों के मानदेय में भी बढ़ोतरी की गई।

Previous articleभारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान खिलाड़ी परगट सिंह ने मिठापुर हॉकी एकेडमी के युवा खिलाड़ियों को ट्रैक सूट्स और हॉकी स्टिक्स वितरित किए है।
Next articleभारत में सैमसंग गैलेक्सी एम02 होगा लॉन्च

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here