मुंबई । आने वाली फिल्म ‘कुली नंबर वन’ को लेकर एक्ट्रेस सारा अली खान चर्चाओं में हैं। बालीवुड एक्टर वरुण धवन के साथ वह इस फिल्म में नजर आने वाली हैं। सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। साथ ही अपने फिटनेस का भी वह बेहद ख्याल रखती हैं। हाल ही में सारा अली खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस वर्कआउट करती नजर आ रही है। खास बात ये है कि वीडियो में सारा अली खान साउथ के सुपरस्टार धनुष के साथ जिम में पसीना बहा रही हैं। सारा अली खान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘ट्रेनिंग विद थलाइवा।’ सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दोनों जिम में जिम ट्रेनर की देख-रेख में वर्कआउट कर रहे हैं।
फिल्म ‘कुली नंबर 1’ के अलावा सारा अली खान डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म ‘अतरंगी रे’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और धनुष भी दिखाई देंगे। सारा अली खान और वरुण धवन की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ का ट्रेलर 28 नवंबर यानी आज रिलीज होने वाला है। यह फिल्म 25 दिसंबर को ओटोटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। ये पहला मौका होगा जब वरुण धवन और सारा अली खान स्क्रीन पर साथ नजर आने वाले हैं। हाल ही में सारा ने कुली नंबर वन से जुड़ा एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें वरुण धवन का अलग-अलग कैरेक्टर देखने को मिल रहा है तो वहीं सारा अली खान मराठी लड़की के लुक में नजर आ रही हैं।