बिलासपुर । जीआरपी थाने का वार्षिक निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान उन्हें कई खामियां मिली जिसे जल्द दूर करने दिशा निर्देश दिए,ट्रेनों में हुई चोरियों की पेंडेंसी को भी जल्द से जल्द खत्म करने के निर्देश दिए।
रेल एसपी ने बिलासपुर जीआरपी का वार्षिक निरीक्षण किया। रायपुर से बिलासपुर पहुंचे रेलवे एसपी जेआर ठाकुर ने थाना परिसर का भ्रमण किया और सभी चीजों को बारीकी से देखा। इस दौरान उन्हें कई कमियाँ मिली, जिसे जल्द दूर करने को कहा,बातचीत करते हुए रेल एसपी श्री ठाकुर ने कहा कि कई कमियां जो उन्हें इस थाने में मिली है, उसे तत्काल दुरुस्त किया जाएगा इसके साथ ही पेंडिंग मामलों का निराकरण जल्द कराने की बात भी उन्होंने कही।
रेलवे एसपी ने बताया कि हाल में ट्रेनों की संख्या कम है जैसे-जैसे ट्रेनों का परिचालन बढ़ते जाएगा वैसे-वैसे जीआरपी की पेट्रोलिंग पार्टी भी ट्रेनों में बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही ट्रेनों में अलग से जीआरपी की एक टीम भी तैनात रहेगी जो चोरी, जहर खुरानी, उठाईगिरी समेत अन्य घटनाओं पर नजर रखेगी उन्होंने बताया कि ट्रेनों में अक्सर यात्रियों के सफर करते वक्त अज्ञात चोर सामान पार कर लेते है जिस पर नकेल कसने की बात भी उन्होंने कही है।
रेल एसपी का पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार श्री ठाकुर वार्षिक निरीक्षण करने बिलासपुर पहुंचे है,यहां उन्होंने स्टेशन परिसर ओर स्टेशन स्थित चाईल्ड लाइन सहायता केंद्र में जाकर वहां उपस्थित लोगों से बातचीत की,इस दौरान उनके साथ जीआरपी थाना प्रभारी समेत जीआरपी के अन्य अधिकारी और जवान मौजूद रहे।