नई दिल्ली । घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल के दाम में गुरुवार 03 दिसंबर को बढ़ोतरी हो गई है। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल 17 पैसे तो डीजल के दाम 21 पैसे तक बढ़ा दिए हैं। दिल्ली में 20 नवंबर से अब तक 11 किस्तों में पेट्रोल 1.60 रुप, महंगा हो गया है। जबकि डीजल 2.38 रुपए प्रति लीटर हो गया है। दिल्ली में 3 दिसंबर को पेट्रोल के दाम कल के भाव 82.49 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 82.66 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। यानी 17 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह डीजल के दाम कल के भाव 72.65 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 72.84 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। यानी 19 पैसे की बढ़ोतरी हो गई है। मुंबई में भी पेट्रोल 17 पैसे बढ़कर 89.33 रुपए प्रति लीटर है। डीजल के दाम 20 पैसे बढ़कर 79.42 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में भी पेट्रोल के भाव 16 पैसे बढ़कर 84.18 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 19 पैसे बढ़कर 76.41 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। चेन्नई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा हो गया है। पेट्रोल के दाम 15 पैसे बढ़कर 85.59 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 18 पैसे बढ़कर 78.24 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए। इसी तरह बेंगलुरु में भी पेट्रोल के दाम 16 पैसे बढ़कर 85.42 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 21 पैसे बढ़कर 77.22 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए।