पटना । बिहार में डीआरआई ने आरपीएफ की मदद से पाटलिपुत्र स्टेशन पर म्यांमार से तस्करी कर लाए गए डेढ़ किलो सोने के साथ ट्रेन के एसी कोच से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनो तस्करों 1496 ग्राम सोने के बिस्किट बरामद हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार म्यांमार से तस्करी कर इस सोने को गुवाहाटी लाया गया था जिसे दिल्ली होते हुए मुंबई पहुंचाना था। शमद नामक युवक और अफरोज आमिर उल्लाह नाम की महिला की तलाशी के दौरान यह सोना बरामद हुआ। महिला के पास से दो जबकि युवक के पास सोने का एक बिस्किट मिला। दोनों मुंबई में ही रहते हैं। शमद मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का निवासी है। डीआरआई सूत्रों की मानें तो तस्करी के पीछे बड़ा रैकेट होने की आशंका है। गिरफ्तार दोनों तस्करों से पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं इसके आधार पर डीआरआई की दूसरी टीम ने मुम्बई में भी छापेमारी की, हालांकि इस दौरान तस्करी से जुड़े रैकेटियर गिरफ्त में नहीं आ सके। सीबीआई की टीम इस अंतरराष्ट्रीय रैकेट में शामिल मुंबई के सिंडिकेट के साथ गुवाहाटी में मजदूर मौजूद तस्करो के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।

Previous article अगले सत्र से सभी सरकारी स्कूलों में योग को अलग विषय के रूप में होगा शामिल
Next article04 दिसंबर 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here