पेरिस ।संयुक्त राष्ट्र (यूएन) और फ्रांस ने लेबनान को मानवीय मदद उपलब्ध कराने के लिए हाथ बढ़ाया है साथ ही उन्होंने देश के नेताओं से अपील की है कि वे नई सरकार का गठन करें क्योंकि राजनीतिक गतिरोध की वजह से नकदी संकट का सामना कर रहे इस देश के लिए अरबों डॉलर की सहायता राशि अटकी पड़ी है। लेबनान की राजधानी बेरूत में स्थित बंदरगाह पर चार अगस्त को हुए भयानक विस्फोट के बाद संयुक्त राष्ट्र और फ्रांस के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यह दूसरी बैठक है। इस विस्फोट की वजह से राजधानी का बड़ा हिस्सा तबाह हो गया था। इस विस्फोट में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और हजारों की संख्या में लोग घायल हुए थे। फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने विश्व बैंक, संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय संघ द्वारा संभाले जाने वाले एक कोष के गठन की घोषणा की जिससे लेबनान को मदद दी जाएगी। गुतारेस ने कहा कि ‘हम मिलकर लेबनान के लोगों की मदद कर सकते हैं’ ताकि वहां दीर्घकालिक सुधार और पुनर्निर्माण के कार्य हो सकें।

Previous article ट्रंप अब जाते-जाते बतौर राष्ट्रपति अपने करीबियों को अग्रिम माफी देने की तैयारी में
Next article बाइडेन पर रक्षा मंत्री के चयन को लेकर बढ़ा दबाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here