शिमला । हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है। ऐसे में प्रशासन ने नो मास्क, नो एंट्री-नो सर्विस का अभियान चलाया है। वहीं, व्यापार मंडल शिमला भी दुकानों के बाहर इसी तरह के पोस्टर लगाकर ग्राहकों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक कर रहे हैं। इसके तहत कारोबारी बिना मास्क लोगों को सामान नहीं देंगे और उन्हें मास्क पहनने के प्रति जागरूक करेंगे। व्यापार मंडल ने मॉल रोड़, लोअर बाजार के दुकानदारों से लेकर मेडिकल स्टोर व साइबर कैफे के दुकानदारों से पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया है। हालांकि बाजार में इन दिनों त्योहारी सीजन की अपेक्षा कम भीड़ दिख रही है लेकिन कई बार लोग बिना मास्क के आवाजाही करते नजर आते हैं। इससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है। व्यापार मंडल अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि कोरोना से जंग जीतने के लिए व्यापारी वर्ग ने प्रशासन का साथ दिया है, ताकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि शिमला शहर में आए दिनों कोरोना के मामले एकदम से बढ़ गए हैं जिसको देखते हुए नो मास्क,नो एंट्री, नो सर्विस देने का अभियान शुरु किया है। उन्होंने कहा कि शिमला के सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानों के बाहर हैंड सेनेटाइजर उपलब्ध करवाया है, ताकि दुकांनों में प्रवेश करने से पहले ग्राहक अपने हाथ साफ कर ले। बता दें ‎कि शिमला में अब तक कोरोना के कुल मामले 7456 पहुंच चुके हैं। अब भी जिले में 2183 एक्टिव केस हैं। हिमाचल में शिमला में ही सबसे अधिक 168 कोरोना मौतें हो चुकी हैं।

Previous articleमिशन 2022 की तैयारी में बीजेपी, पंचायत से लेकर विधानसभा चुनाव पर कार्यकर्ताओं से चर्चा
Next article अगले सत्र से सभी सरकारी स्कूलों में योग को अलग विषय के रूप में होगा शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here