कैनबरा । ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स के अनुसार 17 दिसंबर से शुरू होने वाली चार मैचों की आगामी टेस्ट सीरीज में भारतीय गेंदबाज खतरनाक साबित हो सकते हैं। भारतीय टीम ने जब पिछले साल ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तो उसने कंगारुओं की धरती पर 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती थी। तब भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। उस समय भारतीय तेज गेंदबाजों ने 80 में से 70 विकेट लिए थे। इनमें जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी भी शामिल थे। बर्न्स ने कहा, ‘भारतीय टीम का विश्वस्तरीय गेंदबाजी आक्रमण लंबे समय से अच्छा रहा है, हमने उनके गेंदबाजों को देखा है। वे बहुत कुशल हैं और बेहद खतरनाक साबित होते हैं। भारतीय टीम विश्व की शीर्ष टीमों में से एक है।’ ऐसे मे मेहमान टीम के साथ होने वाला ऑस्ट्रेलिया-ए का अभ्यास मैच काफी अहम होगा, क्योंकि इसमें बेहतर प्रदर्शन से सीरीज की तैयारियों में सहायता मिलने के साथ ही मनोवैज्ञानिक बढ़त भी मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘हमारा ध्यान हमेशा मैच जीतने पर रहताहै। बर्न्स को उम्मीद है कि यह सीरीज रोमांचक रहेगी’














