अहमदाबाद | शहर के सरदार पटेल रिंग रोड पर बेलगाम डम्पर ने मोपेड सवार को अपनी चपेट में ले लिया| इस हादसे में मोपेड चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई| पुलिस घटना के बाद मौके से फरार डम्पर चालक की तलाश कर रही है| जानकारी के मुताबिक कलोल के रकनपुर निवासी 45 वर्षीय नीलेश रामजीभाई परमार अहमदाबाद के निकट चांगोदर स्थित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे| रोज की भांति नीलेश परमार नौकरी से छूटकर अपने घर की ओर जा रहे थे| रास्ते में बोपल ओवर ब्रिज के छौर पर पीछे से आए तेज रफ्तार डम्पर ने मोपेड सवार नीलेश परमार को अपनी चपेट में ले लिया| डम्पर की टक्कर से नीलेश परमार उछलकर सड़क पर जा गिरे और डम्पर उन्हें रौंदता हुआ आगे निकल गया| खबर लगते ही एम डिवीजन ट्रैफिक पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सोला सिविल अस्पताल भेज दिया| साथ ही हादसे को अंजाम देकर फरार डम्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी|

Previous articleबिजली के आधे बिल से अब तक प्रदेश के 38.42 लाख उपभोक्ताओं की जेब में आए 1336 करोड़ रुपए
Next articleब्रह्मपुत्र नदी पर चीन के सुपर डैम पर भारत ने कहा, सभी पर पूरी नजर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here