जगदलपुर । जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेतु किसानों का पंजीयन जारी है। जिले के किसानों का पंजीयन कर उन्हें योजना अनुसार 6 हजार रूपए वार्षिक दर से किस्त की राशि उनके बैंक खातों में जमाकर लाभान्वित किया जा रहा है। कार्यालय उप संचालक कृषि से प्राप्त जानकारी अनुसार वर्तमान में बस्तर जिले कुछ ऐसे मूल किसान भी है, जिन्होंने योजनान्तर्गत अपना पंजीयन नहीं कराया है। ऐसे कृषक अपने मूल दस्तोज ऋण पुस्तिका बी-2, पी-2, आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ क्षेत्रिय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी या विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय के माध्यम से योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं साथ ही योजनान्तर्गत पात्र होने पर तत्काल अपना पंजीयन करवा सकते है। पूर्व से पंजीकृत कृषकों को किसी कारणवश किस्त की राशि प्राप्त नहीं हो रही हो तो वे भी विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालयो में अथवा क्षेत्रिय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकार से संपर्क कर सुधार कार्य हेतु आवेदन दे सकते हैं।

Previous article वान ने मैक्सवेल की जमकर तारीफ की
Next articleभारतीय गेंदबाज खतरनाक साबित होंगे : बर्न्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here