नई दिल्ली । डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आज पुण्यतिथि मनाई जा रही है। देशभर में बाबासाहेब के 64वें महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद किया जा रहा है। बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान का शिल्पकार कहा जाता है। उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान, भूपेश बघेल, मायावती समेत अन्य राजनेताओं ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम ने बाबासाहेब को याद करते हुए कहा कि उनके विचार और आदर्श लाखों लोगों को ताकत देते हैं। बाबासाहेब ने राष्ट्र के लिए जो सपने देखे थे हम उन सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनके विचार हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे।
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, “एक भविष्योन्मुखी व सर्वसमावेशी संविधान देकर देश मे प्रगति, समृद्धि और समानता का मार्ग प्रशस्त करने वाले बाबासाहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा, “अद्भुत समाज सुधारक, अप्रतिम विधिवेत्ता, वंचितों व शोषितों के उत्थान हेतु आजीवन समर्पित, संविधान शिल्पी, भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से कोटिशः नमन। लोकतांत्रिक चेतना से दीप्त आपका जीवन हम सभी के लिए महान प्रेरणा है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, “राष्ट्र निर्माण में आपके अभूतपूर्व योगदान के लिए यह देश सदैव ऋणी रहेगा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बाबासाहेब की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन किया।

Previous article अवार्ड वापसी का दौर जारी, पंजाब होम गार्ड्स के रिटायर्ड कमांडेंट वापस करेंगे राष्ट्रपति पदक
Next article हरसिमरत कौर बादल की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here