मुम्बई । टीम इंडिया के पांच खिलाड़ियों का आज 06 दिसंबर के दिन जन्म दिन है। इन खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह, ऑलराउंडर रवीद्र जडेजा और बल्लेबाज़ श्रेयष अय्यर आजकाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं जबकि पहले ही मैच में तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर और साल 2007 में विश्व टी-20 चैंपियन टीम के सदस्य रहे आरपी सिंह शामिल हैं। इन सभी को बीसीसीआई और साथी खिलाड़ियों ने बधाई दी है।
जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 213 विकेट लिए हैं। 49 टेस्ट मैच खेलने वाले जडेजा का औसत आर अश्विन से थोड़ा बेहतर है। जडेजा ने वनडे में 2000 से ज्यादा रन और डेढ़ सौ विकेट भी लिए हैं। इस खास क्लब में सचिन तेंदुलकर और कपिल देव का भी नाम शामिल है। वहीं बुमराह तीनों फॉर्मैट में प्रभावशाली गेंदबाज़ी करते हैं। खास कर डेथ ओवर्स में उनकी सटीक यॉर्कर लेंथ की गेंद खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है। टेस्ट में बुमराह की औसत 20.33 की है। बुमराह ने टेस्ट में धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की थी। उन्होंने पहले 14 टेस्ट में 68 विकेट लिए थे। वनेड में बुमराह की इकॉनमी 4.65 है। अय्यर का वनडे में औसत 44.83 का है। अय्यर ने 19 पारियों में अब तक 807 रन बनाए हैं। अब तक एकदिवसीय में उन्होंने 8 अर्धशतक लगाए हैं।

Previous article असली किसान कर रहे हैं अपने खेतों में काम, कांग्रेस भड़का रही अन्नदाता को: कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी
Next article रोच ने पहले ही टेस्ट में बनाया विश्व रिकॉर्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here