हैदराबाद । महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपने बेटे इजहान मिर्जा के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भेजी है। सानिया ने इस तस्वीर के साथ लिख है-ट्विनिंग और मेरे छोटे स्टार के साथ जीत। सानिया की शादी पाक क्रिकेटर शोएब मलिक से होगी। सानिया ने पिछले महीने कहा था कि वह अपनी गर्भावस्था के बाद टेनिस कोर्ट में वापसी को लेकर तय नहीं थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक पत्र में लिखा है, मेरी गर्भावस्था के दौरान लगभग 23 किलो वजन बढ़ गया था तब मुझे भरोसा नहीं था कि मैं कभी फिट होकर टेनिस खेल पाऊंगी पर मैं यह करने में सफल रही क्योंकि मैं टेनिस से प्यार करती थी। वहीं प्रशंसकों ने भी उस तस्वीर को खूब सराहा है। इसे करीब 1.85 लाख लाइक मिले गए थे। सानिया ने गर्भवस्था से निकलने के बाद अपना काफी वजन कम किया था। गत दिनों वह अमरीकी दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियमस की डॉक्यूमेंट्री देखकर भावुक हो गई थी। तब उन्होंने एक पत्र में अपनी गर्भावस्ता वाली स्थिति का जिक्र किया था। साथ ही लिखा था कि इच्छाशक्ति के कारण ही वह वापसी में सफल रही हैं।














